कानपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक पलटने से लगा भीषण जाम

0
472

निशंक न्यूज।

उन्नाव। आज मंगलवार सुबह लखनऊ-कानपुर हाई वे पर तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रक पलट गया। इससे लखनऊ तथा कानपुर हाई-वे पर कई कि.मी. तक भीषण जाम लग गया है। लंबे जाम को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।

दही चौकी इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार भोर पहर भूसी से ओवरलोड ट्रक पलटने से कानपुर-लखनऊ हाईवे पर कई किमी लंबा जाम लग गया। सुबह सात बजे के करीब आरओबी के पास में भूसी लदे ट्रक के पटलने से कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाला ट्रैफिक फंसने लगा। जल्दबाजी में वाहन चालकों ने गलत साइड से निकलना शुरू किया तो लखनऊ से कानपुर की लेन का ट्रैफिक भी ठप हो गया। नौ बजते बजते वाहनों की लंबी लाइन गदनखेड़ा चौराहा और दही चौकी चौराहे के आगे तक पहुंच चुकी थी। जाम बढ़ते जाने पर पुलिस के द्वारा डिवाइडर पर लगाई गई ग्रिल को तोड़कर वाहनों को हाईवे से सटे दूसरी सड़कों की ओर मोड़ा गया। इससे ट्रैफिक खिसका जरूर पर जाम तीन घंटे बाद भी बरकरार था।