निशंक न्यूज।
उन्नाव । कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज के पास मंगलवार देर रात किसी फिल्म के सीन जैसी हुई घटना से वाहन सवार दहशत में आ गए। हाईवे पर दौड़ते ट्रैफिक के बीच स्कूटी सवार पर हमला करते हुए बाइक सवारों गोलियां बरसा दीं और उसे मृत समझकर फरार हो गए। वाहन सवारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की है। हालत नाजुक होने से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र में बनी पुल के पास लखनऊ निवासी मोतीलाल मौर्या पुत्र होरीलाल सोहरामऊ में किराए के मकान में रहता है। मंगलवार देर रात वह लखनऊ से वापस आते समय जब बनी पुल के पास पहुंचा तो दो बाइक पर सवार छह लोगों ने अचानक आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता उन लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया। भागने की कोशिश करने पर हमलावरों ने पीछे से फायरिंग कर दी, एक गोली उसके पैर में लगी।
फायरिंग होने से हाईवे पर दौड़ता ट्रैफिक रुक गया। वाहन सवारों में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायल को नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीडि़त के अनुसार गोली मारने वालों में उसका साला दुर्गेश पुत्र कन्हैयालाल निवासी पकड़ीखेड़ा लखनऊ भी साथ था। उससे उसका एक कार को लेकर विवाद था। एसओ सोहरामऊ उरेश सिंह ने बताया कि घायल की शिकायत पर आरोपित के घर पर दबिश दी जा रही है।