उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रदेश भर में प्रदर्शन
निशंक न्यूज।
कानपुर। महासंघ की प्रदेश ईकाई के आवाहन पर प्रदेश भर में माध्यमिक और प्राइमरी शिक्षकों ने अपने अपने जिलों में सामूहिक आवकाश लेकर जिला विद्यालय निरीक्षको के कार्यालयों पर नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की बहाली के साथ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा देने वाली धारा wv21 की समाप्ति को निरस्त करने की मांग की। कानपुर में भी बड़ी संख्या में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक अपने विद्यालयों से अवकाश लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एकत्रित हो गए।इसमें मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट और प्राथमिक शिक्षक संघ शामिल है। हजारों की संख्या में पहुंचे शिक्षकों के कारण कार्यालय परिसर छोटा पड़ गया। बड़ी संख्या में शिक्षक सड़क पर भी एकत्रित रहे पहले यह प्रदर्शन राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पर होना था लेकिन पुलिस ने सीएए के विरोध के चलते यहां सभा करने की अनुमति नहीं दी।
शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री हेमराज सिंह गौर ने कहा कि धारा 21 समाप्त करने से सेवाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं। इसे तत्काल बहाल किया जाए। वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाई जाए। प्राइमरी शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश बाबू पांडे ने कहा कि प्रेरणा ऐप को तत्काल वापस लिया जाए। धरने में मुख्य रूप से आरसी यादव, राकेश तिवारी, अनिल सचान, प्रवीण दीक्षित, परमानंद शुक्ला और मोहित तिवारी आदि शामिल थे।