कानपुर में याद किये गये नेता जी सुभाष चन्द्र बोस

0
882

जिलाधिकारी वित्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में नेता जी को याद किया

विपक्षी नेताओं ने प्रतिमा को माल्यार्पण कर मनयी सुभाष जयंती

निशंक न्यूज।

कानपुर। आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर काग्रेंसी नेताओं ने सयुंक्त विपक्ष के साथ नेता जी को मेस्टन रोड स्थिति प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता हर प्रकाश अग्निहोत्री ने नेता जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेता जी ने उस समय की आम जनता के विपरीत काम करने वाले अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। इसी तरह आज जो संविधान और लोकतंत्र विरोधी काम सरकार द्वारा किये जा रहे हैं हम उनके खिलाफ जनता की तरफ से लड़ाई लड़ कर समाज को सद्भावना के रास्ते पर आगे बढ़ाएंगे। वंही कानपुर कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त के संयोजन में नेता सुभाष चन्द्र बोस अपने श्रदा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर सभागार में दर्जनों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।