सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सत्यग्रह पर बैठी महिलाएं
सलमान अहमद
निशंक न्यूज/कानपुर। कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाएं बिल के विरोध में अपनी आवाज उठाने के लिए यहां एकत्र हुईं हैं। मंच पर गांधी, भगत सिंह और अम्बेडकर आदि की फोटो लगे बैनर के साथ प्रदर्शन जारी है। हलीम कालेज के पूर्व अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने बताया कि जब तक सरकार इस मसले पर झुक कर कानूनों को सबके स्वीकार करने योग्य नहीं बनाती यह धरना ऐसे ही चलता रहेगा।