निशंक न्यूज।
कानपुर। अलीगढ़ और दिल्ली में CAB विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई अराजकता को गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कानपुर प्रशासन भी हाई अलर्ट पर आ गया है । इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी विजयविश्वास पंत एसएसपी अनन्त देव , एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव एसपी पूर्वी राजकुमार आदि सभी अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर अपने माहतत अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए । कोतवाली में बैठक कर सद्भाव और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए।
शहर की मिली जुली आबादी वाले इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है। एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने बताया कि शहर में पूरी तरह शांति है लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं लेकिन हिंसा करने या कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने वाटस्अप और शोसल मीडिया पर भी संयम बरतने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की भ्रांति फैलाने वाली भड़काऊ या उकसाने वाली पोस्ट डाली गयी या शेयर या फार्डवर्ड की गयी है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें वरना नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।