निशंक न्यूज
कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के निर्देश पर बिठूर थाना पुलिस ने सोमवार को सिंघपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया।
इस दौरान दो पहिया और वाहनों को रोककर कागजात चेक किए। उधर से निकल रही एक कैश वाहन को भी रोक लिया। इसके कागजात के साथ सुरक्षाकर्मियों के असहले और उनके लाइसेंस चेक किए। पूछताछ के बाद इतमिनान होने पर उन्हें रवाना किया। चेकिंग के दौरान हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने वालों के चालान भी किए गए।