कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन करेगा जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन

0
345

निशंक न्यूज।

कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी 10 दिसंबर को दिल्ली के जन्तर मन्तर मैदान में कानपुर नगर के ईंट भट्ठा मालिकों के साथ धरना प्रर्शन करेंगे। ईंट भट्ठा मालिकों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान न हुआ तो वह ईंट भट्ठों का कारोबार बंद करके ताला डाल देंगे और उन तालों की चाबियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंप देंगे। उनका कहना है कि ईंट भट्ठों के बंद होने से देश प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या और बढ़ जायेगी।

प्रेस वार्ता में कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पू शुक्ला, अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास, राकेश वर्मा, राज कुमार बधावन, घनश्याम दास छाबड़ा, महेश उत्तम, विजय बदलानी आदि मौजूद रहें।