निशंक न्यूज।
कानपुर। नये साल के पहले दिन कानपुर के पत्रकारों ने भगवान श्रीराम के नाम से शुरू किया। पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी प्रेस क्लब में नये वर्ष की शुरूआत के मौके पर सुंदर कांड का पाठ हुआ जिसमें शहर के लगभग सभी पत्रकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ की संगीतमयी प्रस्तति ने सभी लोगों को भक्तिभाव में सराबोर कर दिया।

सुंदरकांड पाठ में प्रेस क्लब संरक्षक सरस वाजपयी, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कोर कमेटी चेयरमैन शैलेस अवस्थी कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल, वरिष्ठ पत्रकार वेद गुप्ता, अख़लाक़ अहमद, संजय शुक्ल, इरफान अहमद, मोहम्मद उस्मान, धर्मवीर, मोमिन अली फ़ैज़ खान, उपस्थित रहे।