कानपुर प्रेस क्लब में दी गयी वरिष्ठ पत्रकार तिलक जी को श्रद्धांजलि

0
505

वेद गुप्ता 

कानपुर |आज कानपुर प्रेस क्लब में कानपुर प्रेस क्लब के संस्थापक महासचिव तिलक जी के असमायिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें याद कर पुष्पाजंली कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया उनकी उपलब्धियों के बारे चर्चा करते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक श्री सरस बाजपेयी ने अपने उदगारों को व्यक्त करते हुए कहा कि तिलक जी लिखी पुरौधा शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी पर लिखी पुस्तक जो दो भाग में स्वर्गिय तिलक जी लिखी है जिसका विमोचन कतिपय कारणों से नहीं हो सका उस पुस्तक जो आने वाले पत्रकारों के एक पत्रकारिता सीखने के लिए मील का पत्थर साबित होगी उसका विमोचन उनके यशस्वी पुत्र डाक्टर राजतिलक से बातचीत कर भव्य तरीके से कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के द्रारा कराने का निर्णय लिया गया है |