कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत

0
879

निशंक न्यूज

कानपुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह कानपुर पहुंच गए। उनका विमान करीब 42 मिनट देरी से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राष्ट्रपति का कानपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद वह वहां से सीधे पनकी स्थित पीएसआइटी में रीसेंट एडवांसमेंट्स इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

कांफ्रेंस में ओमान, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर समेत अन्य देशों से शिक्षाविद व वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे। यह शिक्षाविद सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंसेज, सिग्नल इमेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, सोशल नेटवर्क्स और साइबर सिक्योरिटी पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं। यहां के बाद राष्ट्रपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित एल्युमिनाई मीट में शामिल होंगे। यहां पर वह चार घंटे तक रहेंगे। इसके बाद नगर निगम जाएंगे, जहां पर उनका अभिनंदन किया जाएगा। वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए नगर निगम को दुल्हन की तरह सजाया गया