कानपुर देहात में शोहदों के खिलाफ अभियान

0
265

निशंक न्यूज।

कानपुर। यूपी में लगातार बढ़ रहे शोहदों के आतंक को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने नारी सुरक्षा बल का निर्माण कराया। जिसमे महिला पुलिस द्वारा उन शोहदो को पकड़ा जाएगा जो रास्ते चलते स्कूल जाते अन्य जगहों पर लड़कियों छात्राओ और महिलाओ के साथ बत्तमीजी व छीटा कशी करते है।

 कानपुर देहात में नारी सुरक्षा बल ने भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कोचिंग मंडी में ऐसे 3 लड़को को पकड़ा जो कोचिंग पढ़ने जाने वाली लड़कियों के साथ बत्तमीजी छीटा कशी कर रहे थे महिला पुलिस ने इन लड़को को पकड़ कर उन्ही लड़कियों से पिटवाया और सारे आम उनसे उठक बैठक भी कराई जिससे समाज मे वो शर्मिंदा हो और आगे से वो ऐसा न करे ।महिला पुलिस उन लड़कों को थाने ले गई और शोहदों के परिजनों को बुला ये हिदायत दी अगर ये लड़के दुबारा लड़कियों के आस पास छीटा कशी करते मिले तो सीधे जेल भेजा जाएगा ।