कानपुर देहात में ट्रक ने मासूम बच्ची रौंदा

0
292

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र स्थित खुमानपिनवादा गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकिे बाइक चला रहे उसके ताऊ के दोनों पैर कट गए। दुर्घटना में मासूम की मां व ताई भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ मासूम का शव कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की है।

शिवली कोतवाली क्षेत्र के कछियनपुरवा जसवंतपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश (40) अपनी पत्नी रागिनी व छोटे भाईकी पत्नी स्मिता व भतीजी कनक (3) के साथ बाइक से कहिंजरी स्थित शनि देव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। गहिरा शिवराजपुर मार्ग पर खुमान निवादा गांव के सामने रसूलाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक बच्ची कनक व उसके ताऊ ओमप्रकाश को रौंदता हुआ निकल गया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओम प्रकाश के दौनों पैर कट गए।

दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी शिवली भेजा, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद ओम प्रकाश की हालत नाजुक देख उनको कानपुर रेफर कर दिया गया। शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह ने बताया कि मासूम के शव को कब्जे में लेकर दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।