निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लखनऊ के नंबर की चार कारें बरामद की हैं। इसके बाद से जनपद में सनसनी का माहौल है। कार निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद बवाल-मारपीट, बमबाजी और फायङ्क्षरग मामले में डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अंसार अली उर्फ गुड्डू फौजी, उसके दो भाइयों व 60-70 अज्ञात पर डकैती, हत्या के प्रयास, विस्फोटक अधिनियम आदि का मुकदमा मंगलपुर थाने में दर्ज किया गया था।
डिलवल में गुरुवार को राज्यमंत्री अजीत ङ्क्षसह पाल के कंबल वितरण कार्यक्रम में भीड़भाड़ थी। सड़क पर गाड़ी निकालने को लेकर कार सवार चार युवकों की ग्रामीणों से कहासुनी हो गई थी। शनिवार शाम डेरापुर की ओर से लखनऊ के नंबर की 10-12 कारें डिलवल आईं। हॉकी-डंडे लेकर उतरे युवकों ने दुकानें बंद करा ग्रामीणों को पीटना शुरू कर दिया था और फायरिंग कर देसी बम भी फोड़े थे। गोली से देसी शराब ठेका सेल्समैन अशोक कुमार जख्मी हो गए। एक देसी बम शम्मी खान की छत पर फटा था। प्रधान पुत्र की तहरीर पर देर रात डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतापनगर, उसके भाई इमरान व अली खान उर्फ मुन्ना के नामजद समेत 60-70 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
डिलवल में फायङ्क्षरग व लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अंसार अली उर्फ गुड्डू फौजी के लखनऊ निवासी भाई अली खान उर्फ मुन्ना ने अपने साथियों को इकठ्ठा किया था। इसके बाद कई कारों पर सवार होकर हमलावर, लाइसेंसी व अवैध असलहे, देशी बम व लाठी डंडे लेकर डिलवल पहुंचे थे। हमले की रणनीति हाईवे के एक ढाबे पर बनाई गई थी, पुलिस पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए हैं। पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि अली खान उर्फ मुन्ना लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी डीङ्क्षलग का काम करता है। घटना को अंजाम देने के लिए उसने लखनऊ से ही लोगों को बुलाया था।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के डिलवल गांव में फायरिंग-बमबाजी की घटना में पुलिस ने लखनऊ के 13 आरोपितों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। डेरापुर, मंगलपुर, बरौर, सिकंदरा व रूरा थाना पुलिस को हमलावारों को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस ने डेरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अंसार अली उर्फ गुड्डू फौजी, अब्दुल्ला निवासी राजपुर, कानपुर देहात, सोनू सिंह निवासी बक्सी तालाब, ग्राम महोली लखनऊ, सतेंद्र सिंह निवासी गोमती नगर, लखनऊ, सौरभ सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ, मुनाव खान निवासी मकान नंबर 405 ट्रांसपोर्ट नगर थाना सरोजनी नगर लखनऊ, मोहम्मद तौफीन निवासी चंद्रावल थाना सरोजनी नगर लखनऊ, नूरुद्दीन निवासी मकान नंबर 557 डीएस सेक्टर कृष्णा नगर लखनऊ, अलीम खान निवासी बेहस्पर थाना सरोजनी नगर लखनऊको गिरफ्तार किया है।
कार्तिक पांडेय निवासी ए 26 संधू नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ, शिवली निवासी डीएस 172 सेक्टर कानपुर रोड थाना कृष्णा नगर लखनऊ, इमरान खान निवासी एस 48/10, ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड लखनऊ, इरफान निवासी ग्राम लक्ष्मण खेरा चंद्रावल थाना सरोजनी नगर लखनऊ, अमरतांशू वर्मा निवासी शांति नगर सरोजनी नगर थाना लखनऊ, मौनिस निवासी चंद्रावल थाना सरोजनी नगर लखनऊ, फरमान निवासी लौहरी मुहल्ला ङ्क्षबदकी फतेहपुर, सुंदरम राम निवासी बलराई थाना वांश गांव गोरखपुर, दुर्गेश चौरसिया निवासी कन्दरई थाना खजनी गोरखपुर, कौशल कुमार निवासी रजवारापुर थाना सदरपुर जिला सीतापुर हालपता सेक्टर ए मकान नम्बर 2/656 जानकीपुरम थाना गढ़वा लखनऊ को गिरफ्तार किया है।
डिलवल बाजार में शनिवार शाम को फायरिंग, बमबाजी व लूटपाट को लेकर व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त हो गया। दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलीं। बाजार बंद होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशान होना पड़ा। सीओ रामकृष्ण मिश्र ने आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी देकर सुरक्षा का भरोसा दिया तब कहीं दुकानें खुली। उन्होंने मंगलपुर पुलिस को गांव में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।