कानपुर जोन के नये एडीजी ने संभाला कार्यभार

0
392

निशंक न्यूज।

कानपुर। आज कानपुर जोन के नव नियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक जयनारायण सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अब कानपुर पुलिस में बगैर किसी दबाव के कार्य करने की पूर्णतया छूट रहेगी। थाने की पोस्टिंग मे हमारा या आईजी का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा। यह केवल पुलिस कप्तान के विवेक पर निर्भर रहेगा।

अपने पुराने कार्यकाल का फायदा भी मिलेगा, क्योंकि वो कानपुर नगर में एसपी और जोन के जनपद में भी एसपी का पदभार सम्भाल चुके हैं। साथ ही साइबर क्राइम पर आईजी महोदय के प्रयासों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने भी बनारस यूनिवर्सिटी से इन्जीनियर की पढ़ाई की है। जो आईजी के द्वारा किये जा रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए सहयोगी होंगे। पत्रकारों से बातचीत करने के पूर्व पुलिस अधिकारियों से मीटिंग की जिसमें सभी एसपी के साथ सर्किल अफसर भी मौजूद रहे।