शनिवार से लापता था भाकिमो नौरंगा मंडल के मंत्री
सजेती थाने में परिजन दर्ज करा चुके हैं गुमशुदगी
मौके में पहुंची फोरेंसिक टीम व एसपी ग्रामीण
निशंक न्यूज।
फतेहपुर: छह दिन से लापता जनपद कानपुर थाना सजेती के असवार मऊ गांव निवासी भाकिमो के नौरंगा मंडल मंत्री 38 वर्षीय कमलेश निषाद का शव चाँदपुर थाने के भरसा गांव के मोड़ पर गड्ढे में पड़ा मिला है। मौके से कुछ दूर पर बाइक भी पड़ी मिली है। पुलिस घटना जी जांच में जुटी है। मौके पर एसपी ग्रामीण व फोरेंसिक टीम पहुंची।
कमलेश शनिवार को फतेहपुर जिले के भरसा गांव में रिस्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। भरसा नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। कुछ पता न चलने पर पिता झल्लू ने सोमवार को पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गुरुवार अमौली एतमातपुर मार्ग में भरसा गांव के लोगों ने मोड़ के पास गड्ढे में शव पड़ा दिखा। पुलिस को खबर दी। पुलिस ने आसपास गांव के लोगों के बुलाकर शिनाख्त कराई। इसके बाद परिजनों को खबर दी। खबर मिलने पर परिजन, सजेती पुलिस भी मौके में पहुंची। मौके पर कानपुर से एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह भी पहुंचे। पुलिस मौत को प्रथमदृष्टया दुर्घटना मान रही है। थाना प्रभारी चाँदपुर नाहर सिंह ने बताया युवक का शव मिला हैं। कानपुर में भेजा कार्यकर्ता है। शव का पंचायतनामा भरकर कानपुर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। गुमशुदगी सजेती थाने में पहले से दर्ज है। अन्य कार्रवाई वहीं से होगी। उधर पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है।