निशंक न्यूज से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं
वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। आज कानपुर महानगर में जिलाधिकारी का पद सम्भालने के बाद निशंक न्यूज़ ने बृह्मदेव राम तिवारी जी से विषेश वार्ता की उन्होंने अपनी प्राथमिकता में बताया कि कानपुर के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे गंगा कैसे अविरल और निर्मल रहे पहली प्राथमिकता रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभी कार्य आमजनों के सहयोग और विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से किया जायेगा। वे शहर में तैनात अन्य अधिकारियों से बात कर यहां की जनसमस्याओं का भी यथाशीघ्र निस्तारण करने के सभी संभव प्रयास करेंगे। आज उनका हिन्दी प्रेम भी नजर आया पिछले सभी जिलाधिकारियों के नाम शिलालेख में हिन्दी मे लिखने के लिए निर्देश दिये।