कानपुर की बेटी की जयपुर में हत्या

0
1028

हत्यारों ने किया मासूम बेटे का अपहरण

इंड़ियन आयल कर्मी पति पर संदेह कर रही पुलिस

निशंक न्यूज महेश सोनकर

कानपुर के सर्वोदय नगर में रहने वाली श्वेता तिवारी की जयपुर में हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने गला काटकर युवती को मौत की घाट उतारा। हत्यारे श्वेता के डेढ़ साल के मासूम पुत्र को अगवा कर ले गये। परिजनों को श्वेंता के पति पर ही संदेह है। घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन जयपुर रवाना हो गये।

राशनिग अफसर से श्वेता के पिता

जयपुर में अपनी ससुराल में क्रूरता से मारी गई श्वेंता कानपुर के सर्वोदय नगर इलाके में रहती थी। उसके पिता सुरेश कुमार मिश्रा राशनिंग विभाग में अधिकारी थे। पूरा परिवार खुश था। बेटी के बेहतर भविष्य की चाह में श्री मिश्रा ने अपनी पुत्री का शादी इंड़ियन आयल में काम करने वाले रोहित तिवारी के साथ की थी जो शादी के समय दिल्ली में तैनात था और बाद में उसका तबादला जयपुर हो गया।

डेढ़ साल के बेटे का अपहरण

हत्यारों ने जयपुर में श्वेंता की हत्या गला रेतकर की और इसके साथ ही उसके ड़ेढ़ साल के मासूम बेटे को अगवा कर ले गये। बाद में श्रेता के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसमें अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पत्नी की हत्या कर बेटे का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया गया है।

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद

श्रेता के परिवार से जुड़े लोगों की मानी जाए तो रोहित की बेजा हरकतों के कारण अक्सर उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था। कई बार परिवार वालों ने बीच में पड़कर विवाद निपटाया लेकिन कुछ दिन बाद ही रोहित पुनः श्वेता के साथ मारपीट करने लगता।

घटना के पहले भी हुआ था विवाद

जानकारों का कहना है कि मंगलवार को श्वेता की हत्या के कुछ समय पहले भी रोहित तथा श्वेता के बीच विवाद हुआ था। रोहित के पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को भी दी। इसके बाद पुलिस का भी संदेह श्वेता के पति पर गहराने लगा है।

पति के आसपास घूमा पुलिस का खोजी कुत्ता

जानकारों की मानी जाए तो मौके पर पहुंचा पुलिस का खोजी कुत्ता घटनास्थल पर जाने के बाद रोहित की गाड़ी के आसपास ही मडराता रहा। श्वेता के मायके वालों ने रोहित पर ही संदेह जताया है। इसके बाद पुलिस गहराई से जांच कर रही है।