कानपुर का इनामी लखनऊ में गिरफ्तार

0
750

चमनगंज में रहने वाले शमीम पर था 50 हजार का इनाम

मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,पिस्टल बरामद

मो,सईद अर्शी

लखनऊ शनिवार को लखनऊ एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली। एसटीएफ की टीम ने लंबे समय से पुलिस को चुनौती व चकमा दे रहे कानपुर के शातिर अपराधी शमीम हसन को गिरफ्तार कर लिया। 50 हजार रुपये का यह इनामी एक बड़ी वारदात करने की तैयारी में था तभी पुलिस ने सटीक सूचना पर घेराबंदी और एक मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। शमीन के पास से पुलिस को पिस्टल भी मिली। कानपुर पुलिस से शमीम के अपराधिक इतिहास व साथियों की जानकारी की जा रही है।

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो कई बड़े अपराधिक गैंग का सफाया करा चुके आईजी एसटीएफ अमिताभ यश को जानकारी मिली थी कि काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा कानपुर के चमनगंज थानाक्षेत्र में रहने वाला शमीम हसन पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में नाम बदलकर रह रहा है। वह वारदात करने के बाद अपना ठिकाना बदल देता है। इस शातिर ने लखनऊ में भी कुछ युवकों को जोड़कर गिरोह बना रखा है जो वारदात को अंजाम देते हैं।

इस जानकारी के बाद आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने एसटीएफ के जानकारों को इस शातिर की तलाश में लगाया। कानपुर से एसएसपी रह चुके श्री यश ने कानपुर में भी अपने संपर्क सूत्रों को सक्रिय किया। टीम को पता चला कि शातिर शमीम हसन लखनऊ में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। सटीक सूचना पर एसटीएफ की टीम ने शनिवार की सुबह घेराबंदी की तो सुबह यह शातिर एक स्कूटी से सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नटकर पुलिया के पास से निकला तो यहीं पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया। अपने को घिरा देख इस शातिर ने पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग की इसके बाद एसटीएफ की टीम ने जवाबी फायरिंग की और घायल होने पर टीम ने 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश शमीम हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी चमनगंज, कानपुर को गिरफ्तार कर लिया।पकडे गए बदमाश शमीम के पास से एक 9 एमएम पिस्टल कारतूस, खोके, स्कूटी व मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसकी पड़ताल की जा रही है। �ذ��