निशंक न्यूज।
कानपुर देहात: घने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण शुक्रवार सुबह इटावा कानपुर हाईवे पर कुंभी पेट्रोल पंप के सामने एक के बाद एक छह वाहन टकरा गए। जिसमें कबाड़ बैटरी लादकर जम्मू कश्मीर जा रहे ट्रक के चालक व सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई टीम ने रेस्क्यू कर गंभीर रूप से घायल तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंभी गांव स्थिति पेट्रोल पंप के सामने कानपुर से औरैया की ओर जा रहा ट्रेलर तकनीकी खराबी के चलते हाईवे पर खड़ा था। कोहरा अधिक होने के कारण पीछे से आ रहा ट्रक आगे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आया एक और ट्रक जा टकराया, जबकि उसके बाद एक पिकअप व दो कारें भी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। घटना में ट्रक की केबिन फटने से पीछे लदी कबाड़ बैटरी से जम्मू कश्मीर के जिला पुलवामा के थाना अवंतीपुर लथपुरा निवासी ट्रक चालक 30 वर्षीय उमर मुख्तार पुत्र नाजीर अहमद व ट्रक में सवार 35 वर्षीय सबीर अहमद पुत्र जलालुद्दीन और उनके छोटे भाई 25 वर्षीय समीर अहमद पुत्र जलालुद्दीन दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक साथ छह वाहन टकराने से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई टीम ने घटना में घायल हुए उक्त तीनों लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने ट्रक चालक उमर मुख्तार को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती समीर अहमद ने बताया कि वह इलाहाबाद से कबाड़ बैटरी लादकर वापस जम्मू कश्मीर जा रहे थे। धुंध अधिक होने के कारण आगे ट्रक व ट्रेलर न दिखने के कारण दुर्घटना हो गई। जिससे ट्रक में लदी कबाड़ बैटरी केबिन बाक्स फाड़कर ऊपर गिरने से वह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्वजनों को सूचना दी गई है। घटना के बाद कानपुर औरैया की ओर जाने वाली लेन पर वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर मौजूद पुलिस व एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम वाहनों को हाईवे से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। वहीं पिकअप व कार सवार घायल नहीं होने से घरों को चले गए।