कांग्रेस पार्टी को इस बार चुनाव जीतने की पूरी उम्मीदः आराधना मिश्रा

0
327

निशंक न्यूज।

कानपुर। पिछला दिल्ली चुनाव हार चुकी नेशनल कांग्रेस पार्टी को इस बार चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद है |  विधान,मंडल की नेत्री आराधना मिश्रा का मानना है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और इस चुनाव में वो जनता कांग्रेस  में वोट करके विजय बनाएगी |

कानपुर के तिलक हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी से विधान मंडल की नेत्री आराधना मिश्रा ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि पार्टी के सभी बड़े लीडर वंहा लगे हुए है,इसलिए दिल्ली की जनता पर पूरा विश्वाश है | केजरीवाल सरकार के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि पंद्रह साल में कांग्रेस ने जो दिल्ली बनाई उसकी कल्पना वंहा के लोग कर रहे है | वंही आप पार्टी के कार्यकर्ता द्धारा फायरिंग करने  पर उन्होंने कहा कि उनके पिता का कहना था कि उनका किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है | दिल्ली में हो रही घटनाओ पर कहा कि पिछले दिनों जिस तरह गोली चलने की घटनाये दिल्ली में हुई,अगर देश की राजधानी में इस तरह की घटनाये हो रही है तो उसकी जिम्मेदारी देश के गृहमंत्री की है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्धारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर आराधना ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक उदहारण दिया था,उन्होंने यह नहीं कहा था कि उनको डंडे से मारेंगे | राहुल गांधी ने बेरोजगार नौजवानो को लेकर उनका पक्ष लिया था,लेकिन प्रधानमंत्री ने बेरोजगार नौजवानो के साथ धोखा किया उनको कोई नौकरी नहीं मिली |