कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन २ दिसंबर को

0
294

डेंगू के खिलाफ प्रदर्शन में एकजुट हो अपनी ताकत दिखाएंगे कांग्रेसी

निशंक न्यूज़

२ दिसंबर को शहर कांग्रेस कमेटी डेंगू के खिलाफ प्रशासनिक नाकामियों का विरोध जताने के लिए एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है वैसे तो कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन पिछले दो तीन महीने में कई बार हो चुके है लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता की भगीदारी से उत्साहित कांग्रेसी इस बार शहर में अपना दम ख़म दिखने की तैयारी कर चुके है कांग्रेस नेताओ के उत्साह को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये प्रदर्शन शहर में कांग्रेस की मजबूत जड़ो को और ताकत देगा             

वैसे कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया अभी जारी है शहर अध्यक्ष का पद अभी तक घोषित नहीं हुआ है ऐसे में ये तय है कि शहर अध्यक्ष के पद के दावेदार इस प्रद्रशन में कोंग्रेसियो की भारी भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे और दावेदारों का यही शक्ति प्रदर्शन आम जनता के सामने कांग्रेस पार्टी का अपना शक्ति प्रदर्शन साबित होगा.

पार्टी सूत्रों की मानी जाये तो इस प्रदर्शन को लेकर शहर कांग्रेस काफी गंभीर है और उसने पद के सभी दावेदारों को साफ़ संकेत दे दिया है कि  इस शक्ति प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्यकर्ताओ को लाना उनकी जिम्मेदारी है जो दावेदार जितनी ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओ को एकजुट कर प्रदर्शन में लाएगा उसकी दावेदारों को उतनी ही मजबूती मिलेगी, नेताओ से ये संकेत मिलने के बाद दावेदार अपने अपने कार्यकर्ताओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को जोड़कर प्रदर्शन में लाने के लिए जुटा दिए है इस परिस्थितियों में डेंगू के खिलाफ होने वाला ये प्रदर्शन प्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस की मजबूती दिखने का प्रदर्शन साबित होगा इस सम्बन्ध में तिलक हाल में हुई कोंग्रेसियो की बैठक साफ इशारा कर रही थी कि कांग्रेस गंदगी और डेंगू के सहारे आम जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिसों में लग गयी है

कांग्रेस नेता हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल से उठकर मंडलायुक्त कार्यालय तक जाने वाले इस जुलूस में हज़ारो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहकर मंडलायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देंगे जिसमे डेंगू के खात्मे के लिए शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही डेंगू से हुई मौतों के लिए ज़िम्मेदार CMO की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी हरप्रकाश  के अनुसार १४ तारीख को दिल्ली में होने  वाली रैली के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है और दवा किया इस रैली में शहर से हज़ारो की संख्यां में कांग्रेसी दिल्ली पहुचंगे 

वहरहाल कांग्रेस का ये शक्ति प्रदर्शन आम शहरी के दिलों को कितना छू पायेगा ये तो आने वाला समय तय करेगा लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता की भागेदारी ने कोंग्रेसियो के उत्साह में इज़ाफ़ा किया है और यही उत्साह इस शक्ति प्रदर्शन को विस्तार दे रहा है उस पर सोने में सुहागा बना शहर कांग्रेस अध्यक्ष का जल्द ही होने वाला चयन जो इस शक्ति प्रदर्शन को ऊर्जा देने के काम आ रहा है देखना होगा की इस मौके का कांग्रेसी कितना फायदा उठा पाते है.