कहीं ये हत्या ट्रक को लूटने का इशारा तो नहीं ?

0
255

विकास वाजपेयी
औरैया के अजीतमल अनंतराम टोल प्लाजा से पहले ओवरब्रिज पर सुबह अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया वजह थी एक अधेड़ की लाश। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने इस बात की सूचना अजीतमल थाने को दी ।
इस सनसनी खेज वारदात की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी शिनाख्त करनी शुरू की तो उनको भी किसी बड़ी वारदात की भनक लगी। शव की जेब से पुलिस को मृतक का आधार कार्ड मिला और शिकोहाबाद के कठफोरी टोल प्लाजा की पर्ची भी मिली जिसमे ट्रक नम्बर up 78 T 3510 का टोल का समय मिला जो रात 1:38 पर ट्रक के पास होने की ओर इशारा कर रहा था।आधार कार्ड पर मृतक की पहचान के तौर पर उसका पता मिला है जिससे उसकी पहचान जनपद रामपुर के टांडा थाने के तांदुला निवासी मोहम्मद वली पुत्र सफी मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले की सूचना घर वालो को दी है और उनसे मिली जानकारी के मुताबिक वली मोहम्मद ट्रक का ड्राइवर था। पुलिस को म्रतक के शरीर पर मार पीट के गहरे निशान भी मिले है जिनके आधार पर पुलिस ये निष्कर्ष निकाल रही है कि ये ट्रक को लूटने का मामला हो सकता है जिसमे पुलिस के पास टोल की पर्ची भी है और उस पर रात 1:38 का समय भी अंकित है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये घटना रात 1:38 के बाद हुई है और वली मोहम्मद को मारने के बाद लुटेरे ट्रक को लूट कर फरार हो गए । हालांकि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर ट्रक से क्या समान और कहाँ से कहाँ को भेजा जा रहा था। संबंधित थाने के कोतवाल दिनेश कुमार बिंद के मुताबिक जहाँ एक तरफ अनंतराम टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ट्रक के टोल से निकलते समय कौन कौन लोग ट्रक में सवार थे तो इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि ये ट्रक वारदात के बाद जिस किसी भी टोल प्लाजा से निकला होगा उस समय ट्रक में कौन कौन लोग सवार है।