बाँदा
अनंत दीक्षित निशंक न्यूज़
गायों की मौतों पर बिफर उठा किसान यूनियन
गौ आश्रय केंद्रों में निरन्तर हो रही गायों की मौतों को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन का अतर्रा तहसील में धरना प्रदर्शन।
अतर्रा में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गौ आश्रय केंद्र में बीते दिनों हुई दर्ज़नो गायों की मौतों के मामले ने तूल पकड़ लिया है।जहाँ कल प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही वही बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने जिलाधिकारी हीरालाल पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सैंकड़ो किसानों के साथ तहसील परिसर में एक दिवसीय धरने पर बैठ गए।विमल शर्मा ने जिला प्रशासन को कठघरे में रखते हुए किसानों व पशुओं के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी हीरालाल को जनपद से हटाने व कार्यवाही करने की मांग की।
बता दे कि जनपद बाँदा में एक ओर जहां अन्ना पशुओ को लेकर ज़िला प्रशासन कोई कारगर रणनीति नही बना पा रहा वही गौ आश्रय केंद्रों में भूसे की कमी के कारण पशुओं की हो रही मौतों ने जिला प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।हालांकि इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला ने गायो की मौतों का कारण बीमारी से होना बताया है।

तीन दिन पहले भी हुई थी 13 गायों की मौत।
अतर्रा नगर पालिका द्वारा नगरपालिका के नजदीक अपनी जमीन पर संचालित किए जा रहे कान्हा पशु आश्रय केंद्र में अन्ना गायों की दो दिन पूर्व जहां 13 गायो की मौत हुई थी वही गुरुवार को तीन गायों की और मौत हो गयी।अगर गायों की मौत बीमारी से भी हो रही है तो उनकी चिकित्सा का समुचित ध्यान क्यो नही रखा गया।