कल शपथ लेंगे मैथानी, बोले कार्यकर्ता ही लड़े चुनाव

0
555

कल शपथ लेंगे मैथानी, बोले कार्यकर्ताओं ही लड़े चुनाव

गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से दर्ज की है जीत

पचोरी के सांसद होने के बाद खाली हुई थी सीट

नवनिर्वाचित विधायक बोले गली-गली जाकर देखूंगा समस्या

निशंक न्यूज

सुजीत सिंह

कानपुर  गोविंद नगर विधानसभा सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक सुरेंदऱ मैथानी सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे। जीत को बाबा आनंदेश्वर की कृपा बताने वाले विधायक ने कहा कि उनका चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा यह जीत उनकी है। जनता की हर समस्या का निदान कराने के लिये वह गली-गली घूमेंगे। वह जैसे पहले जमीनी कार्यकर्ता थे वैसे ही रहेंगे। हर एक की बात सुनकर उसकी समस्या का निदान कराया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के यहां से शपथ ग्रहण करने का संदेश आने के बाद से ही इसकी तैयारी में जुटे भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंदऱ मैथानी ने रविवार को निशंक न्यूज रिपोर्टर सुजीत सिंह तथा कैमरामैन वेद गुप्ता से हुई बातचीत में कहा कि टिकट मिलना और जीत सब बाबा आनंदेश्वर की कृपा का परिणाम है। टिकट मिलने के बाद से ही उन्हें अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा था कि वह पूरी मेहनत कर चुनाव जिता ही लेंगे उन्हें तो कार्यकर्ताओं पर इतना भरोसा था कि अगर किसी काम से शहर के बाहर भी चले जाते हैं तो कार्यकर्ता स्वयं ही सुरेंद्र मैथानी बनकर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज कर लेंगे ऐसा ही पूरे चुनाव में हुआ भी और कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत व तन-मन-धन से सहयोग कर जीत दर्ज कर ली।

गली-गली जाकर निदान कराऊंगा समस्या

भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि वह जमीन से जुड़े हैं और हर जमीनी कार्यकर्ता की परेशानी से वाकिफ भी हैं। इसलिये वह जैसे विधायक बनने के पहले थे वैसे ही जमीनी कार्यकर्ता विधायक बनने के बाद भी रहेंगे और पहले की तरह लोगों के घर व गली गली जाकर उनकी समस्या का समाधान कराएंगे। उनके दरवाजे हर समय हर पीड़ित के लिये खुले रहेंगे वह जब चाहे अपने भाई की तरह उनसे मिल सकता है। उसकी समस्या का निदान कराने के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे।

पचोरी जी ने कराया बहुंत काम

नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और वर्तमान में सांसद सत्यदेव पचोरी जीने क्षेत्र में बहुत काम कराया है। इसी काम को आगे बढ़ाकर आम लोगों को सरकारी सुविधाएं दिलाने का लक्ष्य होगा। अगर कहीं भी सड़क अथवा पानी जैसी समस्या है तो कोई भी बता सकता है उसका काम प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

सोमवार को लेंगे शपथ

जानकारों का कहना है कि श्री मैथानी सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जाकर शपथ ग्रहण करेंगे इसके पहले वह शहर के प्रमुख आनंदेश्वर मंदिर तथा पनकी मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर शपथ ग्रहण करेंगे।