कल ग्रीनपार्क में यूपी और तमिलनाडु के बीच होगा रणजी का पहला मुकाबला

0
238

निशंक न्यूज।

कानपुर। रणजी का पहला मुकाबला शुक्रवार को ग्रीनपार्क में खेला जाएगा। पांच दिवसीय पहले मैच में उप्र और तमिलनाडु की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं और बुधवार से अभ्यास करने में जुटी हैं। भारतीय टीम के आलराउंडर विजय शंकर तमिलनाडु की टीम से जुड़ गए हैं, इससे रोमांच अलग ही रहने की उम्मीद है।

तमिलनाडु टीम के कप्तान और भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा कि उम्मीद है कि रणजी में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु टीम के कई स्टार प्लेयर चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है। मौसम खराब होने के कारण सूखा रहने के चलते विकेट गेंदबाजों को सपोर्ट करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम की गेंदबाजी बेहतर है, इसलिए हमारा फोकस बल्लेबाजी पर रहेगा। कहा, रणनीति के तहत बेहतर करने के लिए खिलाड़ी प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यूपी टीम की ओर से मैच में पूर्व रणजी खिलाड़ी गोपाल शर्मा ने टीम के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को बारीकी से परखा।

सुबह पहले सत्र में उप्र की टीम ने हेड कोच सुनील जोशी के मार्गदर्शन में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया। कोच ने खिलाडिय़ों को स्लिप कैच के साथ रनिंग कैच के टिप्स दिए। उन्होंने खिलाडिय़ों को विकेट टू विकेट थ्रो करने का अभ्यास कराया। खिलाडिय़ों को हाइट पर थ्रो न करते हुए सीधे जडेजा थ्रो करने की सीख दी। बल्लेबाजों को नेट्स पर टिककर खेलने को कहा। टीम मैनेजर संजीव ने बताया टीम की तैयारी अच्छी है।

उप्र के खिलाडिय़ों ने लगातार चार से पांच घंटे तक अभ्यास किया। मैनेजर ने बताया कि इस मैच में उप्र की टीम जीत हासिल कर अंक तालिका में स्थिति में सुधार लाने के लिए जुटेंगी। दोपहर में हुए दिन के दूसरे सत्र में तमिलनाडु की टीम ने मैदान में अभ्यास के लिए उतरी। तमिलनाडु के खिलाडिय़ों में भारतीय टीम से खेल चुके विजय शंकर के आने से उत्साह जगा। तमिलनाडु के खिलाडिय़ों का सारा फोकस तेज गेंदबाजी की ओर रहा।