कल्यानपुर में महिला ने लगाई फांसी

0
728

निशंक न्यूज।

कानपुर। कल्यानपुर में महिला ने फाँसी लगाकर जान दे दी। जब मकान मालिक कमरे में गये तो महिला का शव फंदे से लतकता देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पॅहुची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

पोस्टमार्टम हाउस पॅहुचे मायके पक्ष के लोगो का कहना कि ससुराल वाले बेटी को बच्चो से मिलने नही देते थे। जिस वजह से वह परेशान रहती थी । जिसके चलते बेटी ने फाँसी लगाकर जान दे दी। छिबरामऊ निवासी र निवासी साधना शर्मा ने बताया कि उन्होंने करीब 5 साल पहले अपनी बेटी पूजा  (30) शादी दिल्ली रहने वाले रवि शर्मा से की थी। शादी के बाद से ही रवि बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता था। करीब साल भर पहले रवि बेटी को छोड़कर मायके चला गया था ।जिसके बाद करीब 6 माह पहले बेटी ने कल्याणपुर में कमरा किराए पर लेकर रहने लगी और नवीन मार्केट में एक प्राइवेट जॉब करते थी। बीते 2 दिन पूर्व बेटी ने बताया कि वह बच्चों से मिलने के लिए गई थी। लेकिन ससुराल वालों ने बच्चों से मिलने नहीं दिया। जिस पर परिजनों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था ।मंगलवार को देर रात बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक जब बेटी के कमरे में गए तो बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।   कल्याणपुर थाना प्रभारी कहना है कि पीड़ित परिवार दहेज का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित परिवार जो तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।