कलश यात्रा पर बरसे फूल

0
302

निशंक न्यूज

कानपुर। राणी सती जी सेवा समिति की ओर से आज सुबह सिरकी मोहाल स्थित उनके मंदिर में पहले अभिषेक किया गया और उसके बाद कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा सिरकी मोहाल से शुरू होकर फीलखाना, बिरहाना रोड, जरनलगंज, नयागंज और लाठी मोहाल होती हुई मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इसमें ब़ड़ी संख्या में महिलाओं और भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान समिति के मंत्री शुभकरन झुनझुनवाला, अमित अग्रवाल, अतुल, गोविंद कनौडिया, सुधीर तुल्सयान, उमेश चौधरी, भाव सिंह, सुमित जायसवाल आदि मौजूद थे।