निशंक न्यूज।
फर्रुखाबादः कर्ज न मिलने के कारण आज एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली के गांव पपियापुर निवासी 25 वर्षीय मनीष उर्फ मनू शर्मा ने बुधवार तड़के बरेली हाइवे पर स्थित सुभेक्षा अस्पताल के पीछे आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला सामाप्त कर ली। परिवारजनों की माने तो मनीष कुछ दिनों से बहुत परेशान था उनका कहना है कि मनीष कुछ व्यापार करना चाहता था जिसके लिए वह बैंक में लोन अप्लाई किया था। लोन के लिए वह बैंक के कई दिनों से चक्कर काट रहा था। जब उसको लोन नहीं मिल पाया तो उसने आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौत हो गयी। पेड़ से लटके शव को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे रेलवेरोड चौकी प्रभारी ने शव नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।