करवाचौथ के दूसरे दिन ही पिट गए पतिदेव, घूम रहे थे प्रेमिका के साथ

0
1362

विकास वाजपेयी
अभी पति की लंबी उम्र की कामना का त्योहार यानी करवाचौथ के व्रत को बीते एक ही दिन गुजरा है। लेकिन ये क्या पत्नी ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ठरकी पतिदेव के मोहब्बत के भूत को जमकर उतारा। यही नहीं इस पत्नी के थप्पड़ों की वर्षा केवल पतिदेव के ऊपर ही नहीं हुई, उनकी प्रेमिका भी जमकर धुनी गई। हालांकि अपने प्रेमी की पिटाई से सकपकाई प्रेमिका ने पहले तो मौके से निकलना ही ठीक समझा लेकिन पत्नी कहाँ मानने वाली थी उसने प्रेमिका को भी निकल भागते समय धर दबोचा और उनकी भी आशकी के भूत को उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मामला है कानपुर के बर्रा थाने के बर्रा 7 इलाके का जब रोज की तरह पति किशन ड्यूटी जाने का बहाना करके घर से अपनी प्रेमिका से मिलने पास की बाजार में पहुचा और फिर दोनों वहाँ से फिल्म देखने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर निकल पड़े।
करवाचौथ के व्रत का पारण करके घर मे मौजूद उसकी पत्नी राधा ( काल्पनिक नाम) को पति परमेश्वर की हरकतों पर थोड़ा संदेह हुआ । तो वो भी दबे पांव पति का पीछा करते हुए बाजार में पहुच गई। जैसे ही पतिदेव किशन ने अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बैठाया तो राधा ने फिल्मी स्टाइल में दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा। फिर क्या था जमकर हंगामा शुरू हो गया। पति देव अपनी सफाई पेश करते रहे लेकिन राधा अब कहाँ सुनने वाली थी उसने पहले किशन की जमकर धुनाई की । इसी बीच मौके का फ़ायदा उठाकर पतली गली से निकलने के प्रयाश में प्रेमिका के ऊपर जब राधा की नजर पड़ी तो उनकी भी राधा ने वीरांगना की तरह जमकर कुटाई कर दी। इस बीच पुलिस भी पहुच गई और पति पत्नी और वो के झगड़े को किसी तरह शांत कराया।