करंट की चपेट में आकर खंभे से गिरे लाइनमैन की मौत

0
364

निशंक न्यूज़।

कानपुर। नौबस्ता में क्षेत्र की लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़ा केस्को कर्मी नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

थाना नौबस्ता गड़रियन पुरवा निवासी मोती राम कश्यप(46)जो हंसपुरम  केसा में लाइनमैन संविदा कर्मचारी था। मोतीराम अपने साथी हेल्पर अर्जुन और शमीम अहमद के साथ हंस पुरम बम्बा के पास सीढ़ी से पोल पर चढ़े थे। अचानक खंभे में करंट आने के कारण झटका खाकर नीचे  गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। साथी शमीम अहमद ने बताया कि क्षेत्र की लाइन ठीक करने के लिए उन्हें आदेश हुआ था। सब स्टेशन ऑपरेटर जय नारायण से शटडाउन करने की बात हुई थी। लेकिन सीढ़ी लगाते वक्त मुझे करंट का एहसास हुआ लेकिन मोतीराम ने बताया की शट डाउन हो चुका है। सीढ़ी पर चढ़े समीम ने जैसे ही खंभे को छुआ झटका खाकर से नीचे सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया मोतीराम के दो भाई राजकिशोर चंद्रप्रकाश ने बताया कि मोतीराम घर में सबसे बड़े थे उनकी पत्नी किरण लता दो बच्चे स्वाति और आदित्य हैं।