Hinduwadi neta, Crime
हिंदूवादी नेता की कल की गई थी हत्या
पैगंबर साहब पर टिप्पणी पर गया था जेल
कानपुर, निशंक न्यूज
विवेक वाजपेई। लखनऊ के नाका हिंडोला थानाक्षेत्र में शुक्रवार की हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का खुलासा करने में लगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात सहित कई स्थानों पर छापे मारकर एक मौलाना सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस कमलेश की हत्या करने वालों के करीब पहुंच गई है। इधर कमलेश के शव को अंतिम संस्कार के लिये सीतापुर जनपद ले जाया गया। कमलेश की हत्या से लोगों में उबाल है लखनऊ सहित कई जनपदों में प्रदर्शन करने की खबरें भी आ रही हैं।
पैगंबर साहब पर टिप्पणी करने के कारण चर्चा में आए हिंदू वादी नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को गोली तथा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को भगवा रंग के कपड़े पहनकर आए दो हमलावरों ने अंजाम दिया था जो मिठाई के डिब्बे में हथियार छिपाकर लाए थे। हत्यारों की मंशा कमलेश की हत्या करना ही थी इसी लिये गोली मारने के बाद उनपर तब तक चाकू से हमले किये गये जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो पुलिस को हत्यारों के सुराग उस मिठाई के डिब्बे से मिले जिसमें हत्यारे हथियार छिपाकर लाए थे। यह डिब्बा गुजरात का था औऱ पिछले दिनों गुजरात में पकड़े गये कुछ संदिग्ध लोगों ने कमलेश की हत्या करने की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी। जानकार लोगों की मानी जाए तो पुलिस ने गुजरात से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया इसके बाद पुलिस ने इनसे मिली जानकारी के आधार पर बिजनौर से एक मौलाना को हिरासत में लिया इसके बाद पुलिस को हत्या करने के पुख्ता सबूत मिले। जिसके आधार पुलिस ने कुछ और लोगों को हिरासत में लिया जिसके आधार पर माना जा रहा है कि पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच गई है और जल्द ही इस चुनौतीपूर्ण हत्याकांड का खुलासा किया जा सकता है।