कन्नौज में फिर हादसा,लखनऊ की महिला सहित तीन की मौत

0
306

-दिल्ली से लखनऊ जाते समय डिवाइडर से टकराई कार

 -लखनऊ के विकास नगर की रहने वाली थी हादसे में मृत महिला

मोहम्मद सलमान

 कन्नौज : पिछले दिनों जनपद के छिबरामऊ थानाक्षेत्र में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर का हादसा अभी लोग भूल भी नहीं थे कि बुधवार की रात कन्नौज जनपद के तिर्वा थानाक्षेत्र में एक और सड़क हादसा हो गया। यह हादसा आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ जहां दिल्ली से लखनऊ जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वाली एक युवती की पहचान लखनऊ के विकास नगर में रहने वाली फरहान खां के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के विकास नगर के सेक्टर 5/788 सेक्टर में रहने वाले पप्पू खां की 25 वर्षीय पुत्री फराह खान सहित तीन लोग कार से दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रात होने के कारण कार की रफ्तार भी ठीक-ठाक ही थी। इस बीच तिर्वा थानाक्षेत्र के फगुहा भट्ठा के पास अचनक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर हाइवे पर पलट गई। हादसे में कार पूरी तरह तक्षतिग्रस हो गई। जिससे माना जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी।

हादसे की जानकारी मिलते ही सुरक्षा कर्मी तथा आसपास के गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जब तक इन्हें बाहर निकाला जाता तीनों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पुरुष तथा दो महिलाएं शामिल थीं। तिर्वा मेड़िकल कालेज में मरने वालों में एक महिला की शिनाख्त पास मिले आधार कार्ड से लखनऊ के विकास नगर में रहने वाली फराह खान के रूप में की गई। पुलिस ने फराह खान के घर पर सूचना भेजी ताकि उनके आने पर हादसे में मृत दो अन्य लोगों की शिनाख्त की जा सके। �k��Wf