प्रदेश सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
कन्नौज में जीटी रोड पर घिलोई खास गांव के पास हुआ था हादसा
-पूरी रात जाम रहा जीटी रोड, अधिकारियों ने की बारीकी से पड़ताल
विमल बस सर्विस की बस जयपुर जा रही थी
बस में आठ ट्रक ने एक शव के अवशेष मिलेे
अरशद खान
निशंक न्यूज ब्यूरो
कन्नौज जनपद के छिबरामऊ विकास खण्ड के ग्राम धिलोई के पास शुक्रवार की रात हुए बस व ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या का अब तक सही पता नहीं चल सका। इधर हादसे में घायल बस चालक की शनिवार को फर्रुखाबाद में मौत हो गई। माना जा रहा है कि बस में 70 से ज्यादा यात्री हो सकते हैं। जिसके आधार पर अधिकारियों को मरने वालों की संख्या तीस से ज्यादा होने की आशंका है। इधर पूरी रात जाम रहा हाइवे का यातायात शनिवार की सुबह पुलिस ने सामान्य करा दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए घायल तथा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे फर्रुखाबाद की विमल बस सर्विस की प्राइवेट बस संख्या यूपी 76 के-7255 छिबरामऊ के ग्राम धिलोई में ट्रक से टकरा गयी। ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गयी। माना जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। आग इतनी जल्दी फैली थी सवारियों को निकलने का मौका नहीं मिला था। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही सांसद सुब्रत पाठक तथा पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय देर रात अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रशासन से उपचार में कोताही न बरतने की हिदायत दी थी।
यह हुए गंभीर रूप से घायल
झुलसे लोगों में रितिक कुमार पुत्र मनोज निवासी सुभाषनगर सौरिख, रामबाबू चौरसिया पुत्र प्रेमनारायण निवासी सौरिख, पंक्षी पुत्र गोपाल निवासी तालग्राम, नरसिंह पुत्र भीमसेन निवासी तालग्राम, ओमवीर पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम कुतुबपुर सौरिख, खुशबू पत्नी ओमवीर तथा इनका साढ़े तीन वर्षीय पुत्र आहान निवासी कुतुबपुर सौरख, बृजमोहन पुत्र तुलाराम निवासी नगला जयसी सौरिख, शकील खाँ पुत्र शहनूर निवासी रूपपुर सौरिख शामिल हैं। सुहेल पुत्र इकबाल निवासी जयपुर ग्राम रम्पुरा में आया था। वह वापस जयपुर जय रहा था। सुहेल गम्भीर रूप से झुलस गया। इसके अतिरिक्त नायक पुत्र जमील अहमद निवासी कन्नौज, सलमान पुत्र मुश्ताक, नरसिंह पुत्री फकीरे निवासी मोहल्ला कोलियान छिबरामऊ, रमन गुप्ता, रेखा यादव पत्नी दिनेश निवासी शास्त्रीनगर छिबरामऊ, विमलेश पुत्र राकेश निवासी धीरपुर गुरसहायगंज, रामप्रकाश पुत्र ईश्वरदीन निवासी हरदोई, नरसिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गुरसहायगंज, जितेन्द्र पुत्र रामसहाय निवासी हरदोई झुलस गये। ढाई वर्ष के दो मासूम तथा एक चार वर्ष का बच्चा गम्भीर रूप से झुलसा है। अस्पताल में मौजूद सभी झुलसे लोग सदमे में हैं।
छिबरामऊ बस हादसे में चालक की मौत
पुलिस को पता चला है कि कस्बा राजेपुर निवासी कमलेश कुमार चतुर्वेदी बस सर्विस का ड्राइवर था। छिबरामऊ में हुए बस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लोहिया अस्पताल लाया गया। डॉ राजकिशोर ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया।
परिवहन मंत्री दिए जांच के आदेश
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के निकट गांव घिलोई के पास हुई दुर्घटना के संंबंध में परिवहन मंत्री ने तत्काल मौके पर जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए अपर आयुक्त देवेंद्र त्रिपाठी, एआरटीओ फर्रुखाबाद शांतिभूषण पांडेय व इटावा में तैनात एआरटीओ को तत्काल मौके पर जाकर जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
मरने वालों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा
जानकार सूत्रों की मानी जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज जनपद में हुए हादसे को बेहद गंभीरता से लिया है। जांच के आदेश देने के साथ ही उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को उपचार के लिये 50 हजार रुपये का मुआवजा दिये जाने के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही आदेश दया गया है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि घायलों के उपचार में कोई लापरवाही न होने पाए यह उपचार सरकारी खर्च पर ही कराया जाए और कंट्रोल रूम खुलवाकर घायलों के परिजनों को राहत दी जाए।
जांच टीम को मिले नौ शव के अवशेष
जानकार लोगों की मानी जाए तो जांच में जुटी फोरिंसिक टीम को शनिवार की सुबह तक बस में नौ तथा ट्रक में एक शव के अवशेष मिले। जांच टीम अन्य की पड़ताल करने में जुटी थी जानकारों की कहना है कि किसी भी मरने वाले का सिर जांच टीम को नहीं मिला।