कैबिनेट मंत्री ने निःशुल्क उपचार और दवा उपलब्ध कराने के दिए आदेश
तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे मंत्री, लापरवाही बरतने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
निशंक न्यूजØØØØØØ
कन्नौज : छिबरामऊ बस-ट्रक हादसे में छह घायलो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंत्री, सांसद, डीएम व एसपी ने 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की चेक दी। घायलों का निःशुल्क इजाल के निर्देश दिए।
छिबरामऊ शास्त्री नगर की रेखा यादव पत्नी दिनेश यादव, हरदोई के बिलग्राम के जरौली किला निवासी रामप्रकाश कुशवाहा, छिबरामउ के बृजमोहन, कन्नौज नई बस्ती के लईक अहमद, सलमान, ईदगाह जयपुर के सोहेल को रात 2.30 बजे पर भर्ती कराया गया। कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने इन लोगों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता से चेक दी गई। साथ में सांसद सुब्रत पाठक, डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत रहे। इनके बाद में सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पहुंचे घायलों से बातचीत की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि घायलों का इलाज पूरी तरीके से मुफ्त कराया जाए। सरकारी शुल्क भी न लिया जाए। बाहर के दवाई जरूरत पड़ने पर मुफ्त मुहैया कराई जाएं। इलाज में लापरवाही न बरतें।