कन्नौज के मंडी निरीक्षक के मकान में फटा सिलेंडर, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

0
470

निशंक न्यूज।

कन्नौज। कन्नौज के मंडी निरीक्षक के घर आज भीषण विस्फोट हुआ जिससे लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं और उनके मकान की कई दिवारे क्षतीग्रस्त हो गयी हैं।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रविवार को मंडी निरीक्षक के घर से अचान एक तेज आवाज सुनाई दी तो आस पास के लोग तुरंत भागे और वहां हड़ंकप मच गया। घर में रसोई के सिलेंडर फटने से एक तेज आवाज का विस्फोट हुआ जिसमें घर के ही लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पास में मौजूद लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस के साथ एसडीएम भी पहुंचे। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए भेजा।  बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयान था की देखने वालों के होश उड़ गये। मकान देख कर ही अंदाजा लगया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक होगा। घर की कई दीवारों के उड़े परखच्चे उड़ गये हैं, फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी।