कानपुर | 31 जनवरी 2020 तक सिग्नेचर सिटी में बन रहे बस अड्डे का काम पूरा हो जाएगा| इससे ना सिर्फ शहर के ट्रैफिक को राहत मिलेगी बल्कि दूसरे बस अड्डों का बोझ भी कुछ कम होगा| ये बातें रोडवेज प्रबंधक अतुल जैन ने बताई उन्होंने कहा कि अधिकतर बसें यहां से लखनऊ हरदोई कन्नौज के लिए संचालित होंगी जिससे शहर को झकरकटी से लेकर गुरूदेव तक लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और लोग एक घंटा जल्दी लखनऊ पहुंचे सकेंगे| उन्होंने बताया कि केडीए ने काम शुरू कर दिया है जो कि 31 जनवरी 2020 तक पूरा हो जाएगा जिसके 10-15 दिनों में बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा |