कनपुरियों को गिफ्ट देने आएंगे मोदी
- इसी माह कानपुर आ सकते हैं प्रधानमंत्री, प्रशासन तैयारी में जुटा
- वोट क्लब, अटल घाट जाकर दे सकते नौका बिहार का तोहफा
- कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, कर सकते कई घोषणाएं
- निशकं न्यूज
- सुजीत सिंह
- कानपुरः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह कानपुर आकर कनपुरियों को कई योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं। उनके नवंबर के अंतिम सप्ताह में यहां आने की सूचना मिल रही है। पीएमओ से इसके संकेत के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर वासियों को गंगा में नौका बिहार सहित कई योजनाओं का तोहफा देंगे। इसके बाद से अटल घाट के माध्यम से यहां गंगा किनारे गंगा आऱती शुरू हो सकती है।

- केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से नमामि गंगे परियोजना पर काम शुरू हुआ था और कानपुर गंगा किनारे स्थित है इस कारण यहां विशेष महत्व दिया जा रहा था। इस क्रम में ही गंगा के किनारे तमाम काम शुरू किये गये जो लोगों को आकर्षित करने के साथ ही कई स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने वाले भी हो सकते हैं। इसी क्रम में गंगा बैराज पर अटल घाट का निर्माण भी शुरू किया गया जो अभी से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। माना जा रहा है कि अटल घाट के माध्यम से कानपुर में भी बनारस के तर्ज पर रोजाना गंगा आरती शुरू हो सकती है। इसके साथ ही यहां कानपुर सुचारु रूप से चलने पर यहां से नौका बिहार करने का तोहफा भी कानपुर वासियों को मिल सकता है। अटल घाट से प्रधानमंत्री स्वयं भी गंगा आऱती कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री के कानपुर आने और नमामि गंगा परियोजना के काम की समीक्षा करने का जानकारी मिलने की सूचना पर मंडलायुक्त ने शनिवार को नमामि गंगा परियोजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई और कहा कि इस परियोजना से जुड़े सभी काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जाएं। जिलाधिकारी कानपुर ने सीसामऊ नाले को लेकर कुछ काम की चर्चा की तो मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी थोड़ी बहुंत समस्या हैं उनका जल्द निस्तारण कर लिया जाए। बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री नवंबर के आखिरी सप्ताह में कानपुर आ सकते हैं। इसलिये तैयारी पूरी कर ली जाए।