ककवन में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत

0
342

निशंक न्यूज़।

कानपुर। थाना ककवन में युवक की मौसेरी बहन के घर पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने मौसी और उनके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 थाना मंगलपुर चिरखीरी निवासी सीताराम बाल्मीकि के पुत्र रिंकू उर्फ जो मजदूरी का काम करता था 5 माह पूर्व रिंकू ने अपनी मौसेरी बहन सुशीला के गांव विषधन थाना का ककवन में दूसरी जाति की मंजू से कोर्ट मैरिज की थी। बीते सोमवार को रिंकू विषधन गया। लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिंकू से कल पूछताछ करने की बात कहकर रिंकू को उसके मौसेरे बहनोई होरीलाल को सौंप दिया। रिंकू मौसेरी बहन सुशीला के घर रुका। सुबह रिंकू बंद दुकान के अंदर मृत अवस्था में मिला। भाई रामचंद्र ने बताया कि रिन्कू की हत्या की गई है काफी समय से मौसी के परिवार से विवाद चल रहा था। कुछ वर्ष पूर्व उसकी बहन रूबी जो इनके परिवार में ही छोटे को ब्याही थी को जलाकर मार दिया था। पिता सीताराम ने आरोप लगाया कि मौसी आशावती, होरीलाल, विजय ,दीपू ,हेमराज ने मिलकर रिंकू को मार दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।