ककवन में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में भिड़ी महिलाएं, लोगों ने जम कर किया हंगामा

0
153

केंद्र में नहीं थी सुरक्षा व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

निशंक न्यूज

कानपुर। ककवन इलाके में वैक्सीन को लेकर जबरदस्त मारामारी है। वैक्सीनेशन केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान महिलाओं के बीच कहा सुनी हो गयी। महिलाओं के बीच मारपीट होने की सूचना भी है। इसके अलावा पुरुषों ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर में अफरा तफरी मच गयी। मेडिकल स्टाफ अपना काउंटर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ, इस बात पर ग्रामीण और भड़क गए। यह सब केंद्र पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने को वजह से हुआ। एक तरफ जहां सरकार टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ा रही है वहीं कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे है।

ककवन स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने पर लोगों और स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात मेडिकल स्टाफ में कुछ कहासुनी हो गयी। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने वहां आए लोगों को वैक्सीन लगाने से मना कर दिया। इस बात पर वहां आए लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। वैक्सीन लगवाने आये लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े है 10 बजे जैसे ही वैक्सीन लगने की बरी आयी तो इन लोगों ने बताया की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अब कल आना। इतनी जल्दी कैसे रजिस्ट्रेशन बंद हो गया। जब इस बारे में केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह को पता चला तो उन्होंने बीच बचाव कर के मामले को शांत करवाया और वैक्सीनेशन का काम शुरू करवाया।

दरअसल वैक्सीनेशन महाअभियान के चलते ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर काफी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, इसकी वजह से बूथों पर जबरदस्त हंगामा भी हो रहा है। मंगलवार को ककवन स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के चलते स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन करना बंद कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टोकन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन चल रहा था 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने काउंटर यह कह कर बंद कर दिया कि सर्वर डाउन है अब कल होगा रजिस्ट्रेशन। इस पर वैक्सीन लगवाने आये लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना जब केंद्र के चीफ डॉक्टर को दी गयी तो उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और वहां आये लोगों को शांत करवाया। लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह से लाइन में लगने के बाद भी स्टाफ कर्मी उनको रजिस्ट्रेशन न होने के कारण परेशान कर रहे है। चीफ डॉक्टर ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया। इस बीच करीब एक घंटा वैक्सीनेशन का कार्य बाधित रहा। इस अलावा टोकन काउंटर पर कुछ महिलाओं के बीच भी कहा सुनी हो गई, जो देखते ही मारपीट में बदल गयी। केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों की मदद से उनको शांत कराया गया।

इन सब के बीच वैक्सीनेशन केंद्र में भारी भीड़ पहुंचने के चलते इंट्री गेट से लेकर टोकन काउंटर तक लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े दिखे। किसी प्रकार की सुरक्षा व्यस्था न होने इ कारण सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ी।

सरकार लोगों में वैक्सीन के लिए जागरूकता तो फैला रही है लेकिन पर्याप्त वैक्सीन न होने के कारण अभी भी लोगों को भटकना पड़ रहा है। शहर के ज्यादातर केंद्रों पर दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग परेशान हो रहे है। अभी भी कई ऐसे युवा है जिनको स्लॉट तक नहीं मिल पा रहा है।