ककवन में युवक ने लगाई फांसी मौत

0
819

निशंक न्यूज़।

कानपुर। ककवन में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को जानकारी हुई तो घर में रोना पीटना शुरु हो गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना ककवन रहीमपुर विषधन निवासी मानसिंह बाबा ने कुंडे से कुर्ते के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक मानसिंह बाबा के परिवार में पत्नी प्रेमा देवी बेटे शिवम, सत्यम, सुंदरम और एक बेटी सोनम है। बड़े बेटे शिवम ने बताया कि मां प्रेमा देवी से मामूली कहासुनी होने पर गुस्साए पिता ने रविवार देर शाम घर में बंद गैलरी में जाकर कुंडे के सारे फांसी लगा ली। जानकारी होने पर पिता को ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर फांसी के फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी।