कानपुर | बुधवार को चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 21 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की और मुख्य अतिथि जलपुरूष राजेंद्र सिंह भी समारोह में शामिल हुए| आपको बतादें कि इस दौरान जहाँ 579 छात्र व 122 छात्राएं को मिलाकर कुल 701 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गई हैं| वहीं 54 पदक वितरित किए गए जिनमें 14 स्वर्ण, 14 रजत व 14 कांस्य पदक और 12 प्रायोजित पदक वितरित किए गए जहां 64 प्रतिशत छात्र व 36 प्रतिशत छात्राओं को पदक मिले| इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कृषि नवीन तकनीकी द्वारा नए रोजगार का सृजन व नए ग्रामीण भारत में योगदान करेंगे| उन्होंने कहा कि आपने स्वर्ण रजत कांस्य पदक लिया है लेकिन विवाह में इसे मत लेना| इस दहेजरूपी कुरीति को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना हैं और अपनी जिम्मेदारियों का ठीक तरह से निर्वहन करना है |