
निशंक न्यूज।
उन्नाव दुष्कर्म मामले के बाद प्रदेश की सरकार अब एक्सन में है। औरैया जिले में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता द्वारा तीन बार दी गई तहरीर पर पुलिस ने जब कोई कार्रवाई न करने के चलते महिला थाना प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता की ओर से तीन बार 29, 30 नवंबर व 1 दिसंबर 2019 को महिला थाना को दी गई तहरीर पर कोई विधिक कार्रवाई न करने तथा उच्चाधिकारियों को प्रकरण की जानकारी न देने के मामले में एएसपी कमलेश दीक्षित ने जांच कराई। दोषी पाए जाने पर एसपी सुनीति ने महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।