औरैया की यमुना नदी में कूद गया युवक, गोताखोरों कर रहे तलाश

0
297

किसी बात से नाराज था युवक, ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग को लेकर भी चर्चा

निशंक न्यूज।

औरैया। जालौन के गांव से औरैया पहुंचकर पुल पर खड़े युवक ने राहगीरों के देखते देखते एक पल में यमुना नदी में छलांग लगा दी। शोर मचाते हुए लोग दौड़े लेकिन वह नदी की लहरों में समा चुका था। सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश कराई लेकिन रात तक कुछ पता नहीं चला। सुबह फिर गोताखोरों को लगाकर नदी में उसकी तलाश शुरू कराई गई है।

जनपद जालौन थाना कुठौंद के गांव शंकरपुर निवासी श्रीकृष्ण राजपूत का 18 वर्षीय बेटा अंकित का सोमवार की शाम किसी से विवाद हो गया था। इसके चलते वह किसी बात से नाराज हो गया था। शाम को वह बिना बताए अचानक घर से निकला तो पीछे से भाई भी निकल गया। उसके औरैया की ओर जाने की जानकारी पर भाई भी पीछे की बस में सवार हो गया। अंकित यमुना नदी पुल पर बस से उतर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक कुछ देर पुल किनारे खड़ा रहा और फिर अचानक देखते देखते वह नदी में कूद गया। शोर मचाते हुए राहगीर किनारे पर पहुंचे लेकिन तबतक वह नदी की लहरों में समा चुका था। इस बीच पीछे से भाई भी पहुंच गया और पुलिस भी आ गई।

सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ एवं कोतवाल आलोक दुबे ने गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश में लगा दिया गया। पुल व यमुना नदी के आसपास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। देर रात तक गोताखोर नदी में उसे तलाश नहीं सके। रात में युवक के घर वाले भी आ गए थे। सुबह होने पर फिर गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरू कराई गई है। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग में युवक के नदी में छलांग लगाने की चर्चा है। कोतवाल ने बताया कि नदी में युवक का अभी कुछ पता नहीं चल सका है, तलाश कराई जा रही है।