निशंक न्यूज।
ललितपुर। ललितपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान हाइड्रा लोडर पलटने से मौके पर एक महिला की हुई मौत एवं छह महिलाएं हुई घायल।
ललितपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरू नगर रेलवे क्रॉसिंग है। जहां सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान हाइड्रा पलटने से 6 महिलाएं घायल हो गयी वहीं एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां एडीएम एवं पुलिस प्रशासन मौजूद था। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मजदूरों ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के ठेकेदार द्वारा महिलाओं से अतिरिक्त समय में यह काम करवाया जा रहा था। जबकि शाम होने को थी एवं सभी लोग 5:00 बजे काम बंद करके घर जाने वाले थे लेकिन ठेकेदार की जिद पर सभी महिलाओं को काम पर लगाए रखा जिससे शाम को अचानक लोडर पलटने से यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।