कोरोना वायरस ने देशभर में दहशत फैला दी है. हर तरफ इससे निपटने और बचाव के लिए रास्ते ढूंढ रहे हैं. वहीं प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज के साथ-साथ लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है. इसमें सबसे अधिक साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए तो कोरोना वायरस का संक्रमण दूर होगा. अस्पतालों में भी ओपीडी से लेकर वार्ड तक सूची चिपका कर कारण और बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में सामान्य रोकथाम और बचाव के जो उपाय बताएं गए हैं. इधर दीनदयाल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. पीके सिंह ने बताया कि कोरोना के साथ ही कोई भी वायरस हो इससे बचाव में सावधानियां बहुत जरूरी है.
बता दें कि कोरोना वायरस के डर से चीन से लौटे दो युवकों के अस्पताल पहुंचकर जांच कराने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम बनारस पहुंची. सीएमओ डॉ. वीबी सिंह के साथ पुष्पेंद्र वर्मा सहित टीम के अन्य सदस्यों ने पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर बने हेल्प डेस्क और यहां स्क्रीनिंग सहित जांच की अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.
कैसे बचें:
- खांसते और छींकते समय रूमाल या कपड़ा मुंह पर जरूर रखें, जिससे कि किसी तरह का वायरस न फैले.
- किसी से बातचीत करते समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाएं रखें.
- कम से कम लोगों से हाथ मिलाएं। हाथ मिलाने के बाद और किसी संक्रमित वस्तु को छूने आदि के बाद हाथ जरूर धोएं.
- खाना खाने से पहले हाथों को साबुन या एंटीसेप्टिक घोल से जरूर धोएं.
- भीड़ भाड़ वाले स्थानों से परहेज रखें.