वेद गुप्ता
निशंक न्यूज/कानपुर। एअलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने और आईपीओ के माध्यम से कुछ हिस्सा बेचने के सरकार के फैसले के विरोध में कानपुर के जीवन बीमा निगम के मुख्यालय फूलबाग पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। बीमा संगठन से जुड़े श्रम संगठनों एआईआईईए, एनफआई डब्लूएफआई तथा क्लास वन फैडरेशन के संयुक्त बैनर तले सभी कर्मचारियों औधिकारियों ने मध्यावकाश के समय नारे बाजी और प्रदर्शन कर सरकार के इस निर्णय को असवैधानिक और घातक करार दिया। कर्मचारियों ने इस दौरान एक सभा भी की, जिसमें लगभग 1 हजार महिला-पुरुष बीमा कर्मी शामिल हुए। सभा में वक्ताओं ने कहा कि एलआईसी का निजीकरण देश 42 करोड़ बीमा पालिसी धारकों की रकम को चंद पूंजीपतियों के हाथों में सौंपना है। जिसका संगठन हर हाल में विरोध करेगा। सरकार ने अगर ये कदम वापस न लिया तो कर्मचारियों का संघर्ष निर्णायक होकर तेजी पकड़ेगा। सभा में मुख्य रूप से कर्मचारी नेता राजीव निगम, अमित मिश्रा, मनोज कुमार, मनीष रस्तोगी, आरसी मिश्रा, अनिल बाजपेयी, पतंजलि कहोई, अरुण तिवारी आदगि शामिल रहे।