एयर सर्विलांस भी मैदान में, हर एक पर रहेगी नजर

0
662

-आज इटावा में बैठेंगे आईजी. कमिश्नर

जगह-जगह बताए जा रहे सुरक्षा के गुर

निशंक न्यूज

सुजीत सिंह व वेद गुप्ता की रिपोर्ट

अयोध्या विवाद पर फैंसला आने के संभावना के बीच पूरे प्रदेश में सुरक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। पहली बार कानपुर में एयर सर्विलासं के सहारे निगरानी रखने की तैयारी की गई है। कानपुर  में जहां बुधवार को एडीजी प्रेम प्रकाश ने एयर सर्विलास की तैयारी परखीं वहीं गुरुवार को आईजी तथा कमिश्नर इटावा में मौजूद रहकर लोगों को जागरूक करेंगे।

माना जा रहा है कि जल्द ही अयोध्या विवाद को लेकर फैंसला आ सकता है इसे लेकर जहां प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है वहीं हर जनपद के अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कानपुर को हमेशा ही अति संवेदनशील जनपद माना जाता है। इसे देखते हुए यहां प्रशासन ने एक सर्विलांस के सहारे हर गतिविधि पर नजर रखने की तैयारी की है। इसके लिये आईआईटी की मदद से एक ऐसा यंत्र तैयार किया गया है!

जो रात के अंधेरे में भी कानपुर नगर में 13 किलोमीटर तक होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगा। बुधवार को कृस्टल पार्किंग, मालरोड से ‘एरो स्टैग’ लॉन्च किया गया है जो एचडी कैमरो व कई सेन्सरों से लैस है। यह दिशा व दूरी को अपने आवश्यक्ता के अनुसार चेन्ज करने में सक्षम है जिससे किसी भी दिशा/डायरेक्शन में नज़र रखी जा सकती है। यह एरो स्टैग किसी भी सन्दिग्ध वस्तुओं को चिन्हित कर सम्बन्धित को उसकी तसवीरें व जानकारी देगा और उस पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। देर रात अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने इसकी हर गतिविधि को बारीकी से देखा और संतोष जताया। जोन के हर जिले में सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा की जाती रही। इटावा सहित हर जनपद में पुलिस ने अपनी तैयारियों को परखा। गुरुवार को आईजी व कमिश्नर तैयारियों के संबंध में पूरी जानकारी के लिये इटावा जा रहे हैं।