एटीएम केबिन से निकलीं आग की लपटें

0
502

निशंक न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर। एटीएम के एसी कंप्रेशर में लगी आग से मच गयी अफरा तफरी। खपरा मोहाल स्थित एसबीआई ब्रांच में बने एटीएम में आज सुबह तेज धमाके के साथ एसी कंप्रेशर में आग लग गयी। आग को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज धमाके की आवज आयी और बैंक के अंदर धुंआ भर गया। बढ़ता धुंआ देख क्षेत्रीय लोगो बैंक की ओर दौड़े तत्काल केसा में लाइन काटने के लिए फोन किया। वहीं वहां मौजूद एक युवक बैंक के उपर चढ़ा और एसी के सिंलेडर को बंद किया इसके बाद बैंक कर्मी और क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।