एटा में मामूली कहासुनी के बाद किशोर की गोली मारकर हत्या

0
261

निशंक न्यूज

एटा। एटा जिले के बागवाला थाना छेत्र में शादी समारोह के दौरान डीजे को लेकर मामूल कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। शादी समारोह वाले घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना एटा जनपद की बागवाला थाना क्षेत्र की है। बारात में रंगबाजी को लेकर सोमवार की देर रात दो किशोरों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद गाँव के ही तीन नामजद आरोपियों प्रताप, प्रताप के सगे भाई हृदेश और रमन ने की गोली मारकर हत्या दी।

गोली लगने से शादी की माहौल में अफरा तफरी मच गई। खून से लथपथ किशोर को परिजन इलाज के लिए ले जाने की तैयारियां कर रहे थे तभी दम तोड़ दिया। 

थाना बागवाला के गांव जीसुखपुर में मोहरपाल पुत्र थान सिंह का गांव के ही एक युवक से बारात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दूसरे पक्ष की ओर से एक युवक घर से तमंचा ले आया और मोहरपाल को गोली मार दी गई। गोली लगते ही मोहर पाल जमीन पर गिर गया। 
परिजनों को खबर मिली तो खून से लथपथ किशोर को इलाज के लिए ले जाने की तैयारियां की जा रही थी, तभी मोहरपाल ने दम तोड़ दिया। हत्या होने की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपी की पुलिस तलाश कर रही है। परिजनों की ओर से तहरीर दे दी गई है।